गरबा से पहले बढ़ा टैटू का क्रेज, मार्केट में नए डिजाइन

भोपाल। गरबा और नवरात्रि के सीज़न में फैशन और स्टाइल का जोश अपने चरम पर होता है, और अब टैटू भी इस ट्रेंड का बड़ा हिस्सा बन गए हैं। लोग गरबा से पहले खुद को अलग दिखाने और अपने लुक को यूनिक बनाने के लिए टैटू बनवा रहे हैं।
टैटू का क्रेज और सोशल मीडिया
टैटू एक पर्सनल और फैशनेबल स्टेटमेंट बन चुका है। सोशल मीडिया के असर के चलते इंस्टाग्राम-रेडी लुक के लिए टैटू से बेहतर कुछ और नहीं माना जाता। देवी-देवताओं, डांडिया, गरबा पोज़ और गुजराती कलाकृति जैसे डिजाइन काफ़ी लोकप्रिय हो रहे हैं।
टेम्पररी टैटू:
— 4 से 7 दिन तक टिकते हैं।
— बच्चों और यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर।
— कम दर्द और कम खर्च।
—डिजाइन बदलने की सुविधा।
जो लोग गरबा के साथ-साथ टैटू को लाइफटाइम मेमोरी बनाना चाहते हैं, वो इसे चुनते हैं। भावनात्मक या धार्मिक महत्व के टैटू जैसे मां दुर्गा, ॐ, या मंत्र आदि।
पॉपुलर डिजाइन आइडियाज़
—”जय अंबे” या “मां शक्ति” लिखा हुआ टैटू
—डांडिया रास की झलक दिखाता हुआ टैटू
—गुजराती अल्फाबेट्स या वर्सेस
—नवरात्रि से जुड़ी कला और प्रतीक
रखें इन बातों का ख्याल
लेकिन यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि इसकी वजह से आपको स्किन प्रॉब्लम न हो। इसलिए टैटू हमेशा प्रोफेशनल आर्टिस्ट से ही बनवाएं, स्किन एलर्जी से बचने के लिए पहले पैच टेस्ट करवा लें, गरबा से पहले टैटू बनवाएं, ताकि स्किन को हीलिंग का समय मिले (खासतौर पर परमानेंट टैटू के लिए)।



