Uncategorizedमध्यप्रदेश
फुल टैंक लेवल तक भरा कलियासोत डैम

भोपाल। बारिश जाते—जाते जोरदार असर दिखा रही है। बुधवार रात एक बार फिर झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद पानी का असर अच्छा खासा नजर आने लगा। कलियासोत डैम इस समय फुल टैंक लेवल (FTL) तक भर चुका है। दो गेट से तेज़ पानी का रिसाव हो रहा है। नदी के नीचे सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं हैं (जैसे कि बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड, गार्ड आदि)। इससे बड़ी दुर्घटना का खतरा है, खासकर अगर कोई व्यक्ति नदी के पास मौजूद हो।
यदि कोई व्यक्ति, खासकर बच्चे या मछुआरे, नीचे की ओर मौजूद हैं तो वे बहाव में बह सकते हैं। यदि अचानक गेट पूरी तरह खोले गए तो पानी का बहाव तेजी से बढ़ सकता है। आस-पास के इलाकों में पानी भरने का खतरा भी बना हुआ है।



