MP Weather : जबलपुर में 5 दिनों हल्की बारिश की संभावना साथ एमपी के कई जिलों में अलर्ट जारी…
भोपाल।मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटो के दौरान, भोपाल, इंदौर, रीवा के उज्जैन,चंबल, जबलपुर, शहडोल के ग्वालियर सागर संभागों मे बारिश दर्ज की गई है।
जबलपुर मौसम की जानकारी
आने वाले 5 दिनों में जबलपुर ज़िले में हल्की वर्षा (5-10 mm प्रतिदिन) , दिन एवं रात के तापमान के बढ़ने की संभावना है। धान के खेतों की सिंचाई करें; रस चूसक कीटों एवं blast बीमारी का नियंत्रण हेतु निकटतम KVK से संपर्क करें। दलहनी फसलों एवं सब्जियों में कीटों की निगरानी रखें एवं कीटनाशक का इस्तेमाल वर्षा पूर्वानुमान को ध्यान रखकर करें।
दीर्घावधि पूर्वानुमान में पूर्वी मध्य प्रदेश में 19-25 सिंतबर में सामान्य से कम वर्षा, एवं 26 सिंतबर-2 अक्टूबर को सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है। मटर की बुवाई हेतु खेत को तैयार करें, एवं गुनवकतापूर्ण बीज का इस्तेमाल करें।
यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बुरहानपुर, खरगौन, बकवानी, गुना, अशोकनगर,शिवपुरी, टीकमगढ़,निवाड़ी झंझावत और भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़,नर्मदापुरम बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम,उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा,मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर,जिले में भारी बारिश की संभावना है। इन सभी जिलों मे मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
भोपाल का मौसम
अगर भोपाल के मौसम की बात करें तो कल शाम को भोपाल में के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं आज सुबह तेज धूप निकली लेकिन दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए हुए हैं। साथ ही, मौसम विभाग के अनुसार शाम को भारी बारिश होने की संभावना है।



