नवरात्रि में ऐसे करें स्कीन केयर चांद की तरह चमकेगा चेहरा
नवरात्रि प्रारंभ होने वाली है ऐसे में गरबा की रात अगर आप सबसे पहले अगल और सुंदर दिखना चाहते हो तो, ये स्किन केयर फॉलो करें...
भोपाल नवरात्रि का पावन पर्व आस्था, भक्ति और सौंदर्य से जुड़ा होता है। इन नौ दिनों में जहां देवी की आराधना की जाती है, वहीं महिलाएं खुद को भी सजा-संवार कर खास दिखना चाहती हैं। गरबा-डांडिया, व्रत और पूजा के बीच अगर चेहरे की देखभाल ना हो, तो थकावट और तनाव का असर स्किन पर साफ दिखने लगता है। लेकिन अगर आप थोड़ी सी स्मार्ट स्किन केयर अपनाएं, तो चेहरा चांद की तरह दमक सकता है।
एक अच्छी नींद और खूब पानी पिएं
नवरात्रि के दिनों में देर रात तक जागने और डांस करने का चलन आम है। ऐसे में भरपूर नींद लेना और खूब पानी पीना बहुत जरूरी है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और डलनेस नहीं आती।
फेस क्लीनिंग जरुर करें
गरबा खेलने के बाद चेहरा पसीने और धूल से भर जाता है। ऐसे में माइल्ड फेसवॉश से चेहरा साफ करें और टोनर लगाएं। इससे स्किन फ्रेश और बैलेंस में रहेगी।
नानी दादी के स्कीन केयर फेस पैक
नवरात्रि के दौरान केमिकल प्रोडक्ट्स से बचें। घर पर तैयार करें बेसन, दही और हल्दी का फेसपैक। ये चेहरे की रंगत निखारने में मदद करेगा और स्किन को ग्लो देगा।
सनस्क्रीन न भूलें
दिन में बाहर निकलते समय स्किन को धूप से बचाना जरूरी है। हल्का मॉइश्चराइजर और एसपीएफ वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
हेल्दी खाना खाएँ
व्रत में सिर्फ तली-भुनी चीजें न खाएं। फल, ड्राई फ्रूट्स, और दही जैसी चीजें स्किन को अंदर से पोषण देती हैं और चेहरे पर ग्लो लाती हैं।
इस बार नवरात्रि में सिर्फ पूजा ही नहीं, अपनी स्किन की भी पूजा करें। जब सेहतमंद और दमकती त्वचा मिलेगी, तो आपका आत्मविश्वास भी उतना ही निखरेगा।



