MP : इंदौर ट्रक हादसा पर कार्रवाई, इंदौर डीसीपी अरविंद तिवारी पद से निलंबित…
इंदौर। खबर इंदौर से है जहां एक ट्रक हादसा में लापरवाही के चलते कार्रवाई करते हुए इंदौर डीसीपी अरविंद तिवारी को पद से हटा दिया गया है और उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है।

इंदौर को 15 सितंबर की शाम सुपर कॉरिडोर/एरोड्रम रोड इलाके में एक ट्रक वाला नशे की हालत में नो एंट्री जोन में घुस गया इस से बहुत ही भयानक हादसा हो गया है। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ एरोड्रम थाने में केस दर्ज किया गया है।
जब इस मामले की जांच हुई तो जांच में अपर मुख्य सचिव (गृह) की रिपोर्ट में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर इंदौर के ट्रैफिक एसीपी (जोन-1) सुदेश कुमार सिंह को प्रथम दृष्टया ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और उदासीनता का दोषी पाया गया। राज्य शासन ने सिविल सेवा नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।




