देश की सबसे बड़ी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी के ऑफिस भोपाल में होंगे बंद…
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस का भोपाल में ऑफिस बंद होने की खबर ने भोपाल के कई लोगों में हड़कप मच गया...
भोपाल।टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), जो भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, इसे लेकर खबरे फैल रही है कि इस कंपनी का ऑफिस भोपाल में बंद होने वाला है। इस खबर के फैलते ही कई कर्मचारियों और आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों में नौकरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं
हालांकि, इन अटकलों पर अब खुद कंपनी ने एक स्ट्रेटमेट जारी किया है। इस सट्रेट मेट में कंपनी ने साफ और स्पष्ट किया है कि निर्णय एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें विभिन्न शहरों में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा की जाती है। इसी के तहत भोपाल ऑफिस को बंद कर इंदौर शिफ्ट किया गया है।
टीसीएस ने अपने स्टेटमेंट में यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में किसी भी कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी की नौकरी पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा जो भी कर्मजारी की जॉब खोने को लेकर खबर फैलाई जा रही हैं वो बिल्कुल झूठी है।कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि सभी कर्मचारियों किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जा रहा है।



