गाइडलाइन का कितना होगा पालन, खड़े हो रहे कई सवाल…

भोपाल। राजधानी में जिला प्रशासन ने गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जगह—जगह होने वाले गरबा महोत्सव पर पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है। चप्पे—चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि गरबा आयोजन करने वाली समिति किसी भी व्यक्ति को बिना उसका आईडी (पहचान पत्र )देखे गरबा के पंडालों में प्रवेश नहीं करने देगी। नियम के विरूद्ध जाने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि इस नियम के बाद भी इसका कितना पालन किया जाएगा, जबकि एआई के दौर में किसी की तस्वीर भी हू—ब—हू बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने क्या इंतजामात किए हैं। किसी भी तरह की व्यवस्था के लिए लापरवाही या संदिग्धों को पकड़ने के लिए कौन—सी तकनीक अपनाई जाएगी।
सूत्रों की मानें तो बीते वर्ष सख्त निगरानी के बाद भी बड़ी संख्या में संदिग्ध पंडालों के आसपास पाए गए थे। वहीं कई स्थानों पर अश्लील सामग्री भी बरामद की गई थी। जिस पर हिंदू संगठनों ने काफी आपत्ति जताई थी। अब इस बार इस दिशा में क्या कदम उठाए जाएंगे।



