Navratri 2025 : अशोका गार्डन में सौ से अधिक लोगों ने हाथ में दीए जलाकर श्रीजी गरबा महोत्सव का किया शुभारंभ
नवरात्रि में हर जगह गरबा पंडाल सजाए गए है। भोपाल के अशोका गार्डन में पहली बार श्रीजी गरबा महोत्सव का आयोजन...
भोपाल, कल मंगलवार को भोपाल के आशोका गार्डन के दशहरा मैदान में श्रीजी गरबा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ शुभारंभ करने के लिए सबसे पहले मां की आरती हुई। इस आरती में 100 से अधिक माता रानी के भक्तों ने आरती के दौरान अपने हाथों में दीपक जला कर डांस करते हुए आरती की।
इस गरबा समारोह के दौरान काफी भीड़ इकट्टी हुई इस गरबा मे सौ से भी अधिक लोगों बच्चों से लेकर बड़ों ने पूरे जोर के साथ गरबा में भाग लिया। यह पहली बार है जब श्रीजी गरबा महोत्सव का आयोजन अशोका गार्डन के दशहरा मैदान में किया जा रहा है, जहां शहरभर से लोग गरबा खेलने पहुंच रहे है।
यह गरबा 6 दिनों तक चलेगा। और हर दिन यहां अगल-अगल थीम पर जैसे गुजराती, राजस्थानी और पंजाबी थीम के अनुसार ही गानें और उन गानों की जो भी पारम्परिक पोशाक है हर व्यक्ति को जो गरबा में भाग ले रहा है। उसे जिस दिन जो थीम रहेगी उसे उस दिन वो थीम के हिसाब से पोशाक पहन कर आना है। जैसे गुजराती थीम में जो भी पोशाक होती है गरबा खेलते समय जो थीम है वहीं पोशाक पहनकर आना है।



