CM Yadav ने बालाघाट जिले के 4 हजार युवाओं को दिया रोजगार
भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले के ग्रामीण और नक्सल प्रभावित इलाकों के करीब 4 हजार युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति-पत्र बांटे। इनमें से लगभग 1 हजार युवतियों को बेंगलुरु की बड़ी कंपनियों में नौकरी मिली है। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 850 युवाओं को गृह विभाग के विशेष दस्ते में भी नौकरी दी गई है।बताया जा रहा है कि यह कदम उठाने से इससे इन युवाओं और उनके परिवारों का भविष्य सुधरेगा और साथ ही नक्सलवाद की समस्या को भी कम करने में मदद मिलेगी।
वही यह कटंगी में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, कंपनियों के प्रतिनिधि, चयनित अभ्यर्थी और उनके परिजन शामिल हुए।मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर मृणाल मीना ने 20 से 22 सितंबर तक सांदीपनि विद्यालय, बालाघाट में रोजगार महोत्सव का आयोजन कराया। इस महोत्सव में देश की जानी-मानी कंपनियों ने हिस्सा लिया और करीब 5 हजार युवाओं की भर्ती की योजना बनाई।।
टाटा मोटर्स, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, एमआरएफ, एल एंड टी, रेमंड जैसी कंपनियों ने 10वीं, 12वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा किए हुए 2734 युवाओं का इंटरव्यू लेकर चयन किया। इनमें 1889 युवक और 845 युवतियाँ शामिल हैं।इसके अलावा, पुलिस ने भी नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं के लिए एक विशेष रोजगार कैंप लगाया, जिसमें एल एंड टी कंपनी ने 500 युवाओं को नौकरी दी। साथ ही, पहले आयोजित रोजगार मेलों में भी 500 युवाओं का चयन हुआ था।
इस तरह बालाघाट जिले के ग्रामीण और नक्सल प्रभावित इलाकों के कुल 3734 युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मिला है।यह पहल न केवल युवाओं के जीवन में बदलाव लाएगी, बल्कि क्षेत्र में शांति और विकास लाने में भी मदद करेगी।



