MP Weather : 27 से 30 सितम्बर तक जबलपुर में बारिश की संभावना…
कई राज्यों में मानसून पूरी तरह से अलविदा कह चुका है लेकिन एमपी में अभी भी बारिश जारी,मौसम विभाग ने जबलपुर जिले में 27 से 30 सितम्बर तक हल्की और 1अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है...
जबलपुर।अभी हाल फिलहाल एमपी का मौसम पूरी तरत साफ है लेकिन फिर भी मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। साथ ही IMD के अनुसार, जबलपुर जिले में 27 से 30 सितम्बर तक हल्की बारिश (10 मिमी प्रतिदिन) तथा 1 अक्टूबर को भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
साथ ही, इसी दौरान किसानों को सलाह दी गई है कि वे कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें। दलहनी एवं तिलहनी फसलों के खेतों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था करना भी आवश्यक है। दीर्घावधि पूर्वानुमान में पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले दो सप्ताह के दौरान सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है, जिससे खेतों में जलभराव का खतरा बढ़ सकता है।
राजधानी भोपाल में मौसम
राजधानी भोपाल में मौसम अचानक कभी भी करबत ले लेता है। कभी धूप तो कभी तेज बारिश होने लगती है। अभी फिलहाल 24 घंटों से भोपाल में मौसम बहुत साफ है।आज भी तेज धूप खिली हुई है।लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
एमपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने एमपी के भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, िशवपुरी, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज,सतना,अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, छतरपुर,
टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही यलो अलर्ट जारी किया है।



