भारत ने एशिया कप 2025 में पाक को हराकर एक शानदार जीत की अपने नाम,BCCI देगा 21 करोड़ का इनाम…
कल भारत ने पाक हरा कर एक बेहतरीन जीत हासिल की, इस अवसर पर बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 21करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा...
दुबई।कल रविवार को भारत -पाक के बीच एशिया कप के लिए फाइनल मैच खेला गया. भारत ने एशिया कप 2025 में पाक को हरा कर एक शानदार जीत हासिल की। बता दें यह मैच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया । भारत ने पाक को 5 विकेट से हराया बात दें, भारतीय टीम ने पहले मैच की तरह इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने का मौका पाकिस्तान को दिया।
वहीं भारतीय टीम को 147 रन का टारगेट मिला था। भारतीय टीम ने इस टारगेट को बाकी बची 2 गेंद के द्वार पूरा किया। बता दें, भारतीय टीम के प्लेयर तिलक वर्मा ने 53 बॉल पर 69 रन बनाए . जिसमें 3 चौका और चार छक्के शामिल है इस मैच में तिलक बर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुन गए तो, वहीं अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ सीरीज चुने गए।
मैच जीतने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 21करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दी।



