UP : अयोध्या में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की सघन जांच, लड्डू, घी की गुणवत्ता में निकली कमी…
त्योहार का मौसम चल रहा है ऐसे में नवरात्रि के बाद अब विजयदशमी और दिवाली आने वाली है ऐसें में अयोध्या खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन जांच की. इस जांच के दौरान लड्डू, बेसन और घी की गुणवत्ता में खराबी पाई गई...
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में नवरात्रि के बाद दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन जांच की. इस जांच के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाएं जाने वाले प्रसाद पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह उठ रहा है खासकर हनुमानगढ़ी मंदिर में जो हनुमान जी को बेसन के लड्डू, देशी घी, और पेड़े की गुणवत्ता में बड़ी कमी पाई गई ।
बता दें, 31 नमूनों की जांच में 3 सैंपल लड्डू, बेसन और घी की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी है. अयोध्या के सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने 31 दुकानों से नमूने लिए, जिनमें से तीन प्रमुख सैंपल लड्डू, बेसन और देशी घी फेल पाए गए हैं.
इन उत्पादों की गुणवत्ता ने लोगों का भरोसा तोड़ दिया है। जांच करने पर परिणाम असंतोष जनक रहें। और देशी घी में रैसिडिटी (बासीपन की मात्रा) अधिक पाई गई. जांच में यह भी सामने आया कि कुछ दुकानदार प्रसाद में कृत्रिम रंग मिला रहे हैं. फूड सेफ्टी अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रसाद में किसी भी तरह का रंग न मिलाया जाए. ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.



