मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी देने से किया इनकार कहा, सूर्यकुमार यादव एसीसी ऑफिस आकर ले जाएं ट्रॉफी…
अभी हाल में ही हुआ एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर एक शानदार जीत हासिल की।लेकिन इस खुशी को भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के मनाया।
नई दिल्ली। मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी भारत को सौंपने से इनकार कर दिया है। दुबई में खेला गया एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। लेकिन मैच के बाद एक अलग नजारा देखने को मिला जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने तो पाक के प्लेयर से हाथ मिलाया और न ही ट्रॉफी ली।
बता दें, भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया।तो वहीं BCCI ने मोहसिन नकवी को खुले शब्दों में मैच की ट्रॉफी भारत को सौंपा को कहा।
तो वहीं पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नकवी ने बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की अपील भी ठुकरा दी. बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन एसीसी की बैठक में शुक्ला ने मांग की कि भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी सौंप दी जाए।तो वही दूसरी तरफ मोहसिन नकवी का कहना है कि ट्रॉफी लेने के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एसीसी ऑफिस आना पड़ेगा।



