अक्षय खन्ना ”महाकाली” के साथ कर रहें तेलुगु फिल्मों में एंट्री,उनके फस्ट लुक ने पूरे में मचाया तहलका…
अक्षय खन्ना अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डाल देते हैं।अब वो महाकाली फिल्म से तेलुगु सिनेमा में पहला कदम रख रहे हैं।जिसका फस्ट लुक रिलीज हो चुका है...
मुंबई।बॉलीवुड के जानें-मानें अभिनेता पहली बार तेलुगु सिनेमा में महाकाली फिल्म से एंट्री करने वाले हैं। इस फिल्म में उनका फस्ट लुक रिलीज हो चुका है। जिसकी चर्चा हर जगह फैली हुई है। इस फिल्म में वो एक बहुत ही पावरफुल किरदार में नजर आ रहे हैं। बता दें अक्षय इस मूवी में गुरु शुक्राचार्य का रोल प्ले कर रहे हैं।
जो भी अक्षय के फस्ट लुक को देख रहा है वो यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि ये अक्षय खन्ना हैं, महाकाली फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस में अक्षय खन्ना दैत्य गुरु शुक्राचार्य के रोल में बहुत ही शानदार लग रहे हैं। उनके इस लुक की हर जगह बात की जा रही है।
इस लुक में अक्षय साधु वाले कपड़ों में नजर आ रहे हैं। साथ ही एक सफेद लंबी दाढ़ी और माथे पर महाकाल का तिलक और दिव्य दृष्टि के साथ उनका लुक पूरी तरह कंप्लीट होता है।अक्षय खन्ना के फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई फैंस कह रहे हैं।अक्षय हर बार कुछ नया लेकर आते है जिसे देख लोगों तारीफ करे नहीं रह पाते।




