क्राइम
नशे में धुत्त युवक-युवती ने किया रावण दहन, सुबह 6 बजे लगाई आग

भोपाल। राजधानी में अज्ञात शरारती तत्व युवक-युवती के रावण दहन का मामला सामने आया है। आरोपी बाग मुगालिया इलाके में रावण फूंक कर फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बाग मुगालिया इलाके में एक युवक—युवती नशे की हालत में थे, तभी उन्होंने घटना को अंजाम दिया। रावण दहन के दशहरा कार्यक्रम से पूर्व ही रावण सहित कुंभकरण, मेघनाथ और अक्षय कुमार के पुतले भी जलकर खाक हो गए। समिति ने डायल 112 को सूचना दी। सुबह 6 बजे ग्राउंड में खड़े रावण में आग लगाकर युवक युवती फरार हो गए। दोनों कार में सवार थे। आज शाम को रावण का दहन होना था।



