धर्म/अध्यात्ममध्यप्रदेश
MP के इस गांव में रावण दहन के दिन जय रावण बाबा कहते हुए लोग मनाते है शोक…
विजयदशमी का दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक में मनाया जाता है। पूरे देश में जगह-जगह रावण के पुतले जलाए जाते हैं। के हर कोई रावण दहन होने की खुशी माना रहा होता है.तो वहीं रावण दहन के दिन एमपी ये गांव रावण की मृत्य का शोक मनाता है...
भोपाल।विजयादशमी पर भगवान श्रीराम की पूजा और रावण के पुतले का दहन किया जाता, लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा के एक गांव में जय रावण बाबा कहते लोग शोक मनाते हैं. विदिशा से 35 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव ऐसा है,
जहां रावण की पूजा की जाती है. नटेरन तहसील के रावन गांव में देश की परंपरा के विपरीत रावण को देवता मानकर पूजा आराधना की जाती है. रावण को यहां रावण बाबा कहा जाता है. इतना ही नहीं गांव की विवाहित महिलाएं जब इस मंदिर के सामने निकलती हैं तो घूंघट कर लेती हैं।



