धर्म/अध्यात्म

Numerology : जानें,मूलांक 3 के जातकों का स्वभाव,करियर और लव लाइफ…

भोपाल।जिन लोगों की जन्मतिथि 3,12,21,30 होती है उन लोगों का मूलांक 3 होता है। व्यक्ति का मूलांक व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है। तो चलिए आज बात करते है मूलांक 3 के स्वभाव, लव लाइफ, और करियर के बारे में

मूलांक 3 का ग्रह स्वामी

मूलांक 3 के जातकों का ग्रह स्वामी गुरु माना जाता है। यह ज्ञान, धर्म, नीति, भाग्य, और शिक्षा का प्रतीक है

मूलांक 3 के जातकों के गुणों और स्वभाव

मूलांक 3 के जातकों के गुणों और स्वभाव की बात करें तो, यह बहुत ही बुद्धिमान होते हैं। इसकी स्मरण शक्ति तेज होती है। यह धार्मिक प्रवृति के होते हैं। इनके जीवन में कुछ बड़ा करने की चाह होती है।यह बहुत ही अनुसाशित होते हैं। साथ ही इसके अंदर एक अच्छी बोलने की कला होती है। इस कला से ये दूसरों को प्रभावित करते हैं।

कमजोरियां

कमजोरियां अगर इनके अँदर की कमजोरियों की बात करें तो इनके अंदर कभी -कभार जरुरत से ज्यादा आत्मविश्वास आ जाता है जो इनके लिए सही नहीं रहता।

मूलांक 3 के जताकों की लव लाइफ

3 मूलांक वाले जातक लव लाइफ में बड़े ही वफादार होते हैं, लेकिन अपने स्वाभिमान को लेकर संवेदनशील रहते हैं जीवनसाथी से अपेक्षा करते हैं कि वह भी उतना ही ज़िम्मेदार हो कभी-कभी अपने विचार थोपने की प्रवृत्ति रिश्तों में टकराव ला सकती है

मूलांक 3के जातकों का करियर

मूलांक 3 वाले को करियर की बात करें तो वे शिक्षक, प्रोफेसर, गुरु प्रशासनिक सेवाएं (IAS, PCS आदि)लेखन, काउंसलिंग, धर्म-प्रचारक राजनीति में एक सफल करियर बनाते हैं।

शुभ दिन, रंग और अंक

अगर मूलांक 3 के जातकों के शुभ दिन रंग और अंक कि बात करें तो इसका शुभ दिन ,गुरुवार और शुभ रंग पीला, और अंक सुनहरा 3, 6, 9

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button