ब्रिटेन में फर्स्ट कज़िन मैरिज पर छिड़ा विवाद,जानें, क्या होती है फर्स्ट कज़िन मैरिज?
ब्रिटेन।सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कट्टरपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन को ब्रिटिश पाकिस्तानी समुदाय की फर्स्ट कज़िन मैरिज पर टिप्पणी करते देखा जा रहा है। वीडियो में रॉबिन्सन इस रिवाज को “सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बेहद बुरा घातक बताया है।
उनकी इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर फर्स्ट कज़िन मैरिज को लेकर बहस छेड़ दी है। जहां कई यूज़र्स रॉबिन्सन की आलोचना कर रहे हैं और इसे एक समुदाय विशेष को निशाना बनाने वाला बयान बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं और इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य का गंभीर मुद्दा मान रहे हैं।
वायरल वीडियो में टॉमी रॉबिन्सन ने कहा कि” ब्रैडफोर्ड शहर में 76 प्रतिशत पाकिस्तानी अपनी पहली कज़न से शादी करते है इस समुदाय की कुल आबादी सिर्फ 3 प्रतिशत है पर फिर भी यह जन्म दोष के लिए 33 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है रॉबिन्सन ने कज़न शादी को गलत बताया है साथ उन्होंने इस ब्रिटेन में बैन करने को कहा”
क्या है फर्स्ट कज़िन मैरिज
फर्स्ट कज़िन मैरिज की बात करें तो यह चचेरे/ममेरे/फुफेरे/मौसेरे भाई-बहन के बीच होने वाली शादी को कहते है। सरल शब्दों में यदि आपके माँ या पिता के भाई-बहन का बेटा या बेटी है, तो वह आपका फर्स्ट कज़िन कहलाता है।अगर कोई अपने फस्ट कज़िन से शादी करता है, तो उसे फर्स्ट कज़िन मैरिज कहा जाता है।यह कुछ समुदायों में स्वीकार्य है, पर कई जगहों पर सामाजिक, कानूनी और स्वास्थ्य कारणों से इसे नकारा गया है।



