Numerology : जानें ,मूलांक 4 के व्यक्तियों का स्वभाव,करियर और लव लाइफ…
भोपाल।मूलांक 4 के जातकों के बारे में बात करें तो जिन लोगों की जन्मतिथि 4,13,22, 31 होती है उनका मूलांक 4 होता है। चलिए जानते हैं इसके स्वभाव करियर और लव लाइफ के बारे में।
मूलांक 4 के जातकों का स्वभाव और गुण
मूलांक 4 के जातकों की बात करें तो यह बहुत ही ईमानदार होते है।मेहनती होते है। हर काम को पूरी निष्ठा से करते है. जमीन से जुड़े हुए होते हैं। इन्हें अनुशासन में रहना अच्छा लगता है। क्रांतिकारी सोच वाले होते है समाज, सिस्टम या नियमों में बदलाव की इच्छा रखते हैं। इंट्रोवर्ट टाइप के होते हैं. यह अपनी भावनाएं किसी को भी आसानी से नहीं बताते।लेकिन एक बार किसी के समाने यह खुल जाएँ तो, फिर उससे कोई भी बता नहीं छिपाते।
मूलांक 4 का करियर
मूलांक 4 के जातकों के करियर की बात करें तो यह मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स सिस्टम को संभालना इन्हें अच्छे से आता है
इंजीनियरिंग और टेक्निकल फील्ड में भी यह अच्छा करियर बनाते है साथ ही राजनीति ये लोग समाज सुधारक पत्रकार, लेखक साइंटिफिक रिसर्च / इन्वेस्टिगेशन गहराई से सोचने की क्षमता के कारण ये रिसर्च में भी अच्छा कर सकते हैं
मूलांक 4 का लव लाइफ
मूलांक 4 के लोगों की लव लाइफ औरों से अलग होती है।यह बहुत ही वफादार पार्टनर होते है एक बार कमिट कर लें तो पूरी तरह निभाते हैं। यह प्रैक्टिकल लव में विश्वास रखते हैं प्यार को भी जिम्मेदारी की तरह निभाते हैं। इमोशनल या रोमांटिक भी होते हैं। समझदारी वाले रिश्ते पर यकीन रखते हैं जो पार्टनर इन्हें स्पेस देता है और समझता है, उनसे रिश्ता लंबे समय तक चलता है।
मूलांक 4 का शुभ अंक ,रंग, दिन
मूलांक 4 वालों के लिए शुभ अंक: 1, 2, 7 होता है।
शुभ दिन की बात करें तो रविवार, सोमवार, शनिवार शुभ दिन होता है।
शुभ रंग: नीला, स्लेटी, हल्का भूरा होता है।



