MP:छिंदवाड़ा कफ सिरप मामला ,मृतक बच्चों के परिजनों से मिले CM यादव, दोषियों पर सख्त कार्रवाई…
कप सिरप की वजह छिड़वाडा में हुई मौतों से पूरे में मातम पसरा है हुआ है। सीएम मोहन ने इस घटना को लेकर कड़े कदम उठाए हैं।साथ ही जिन कप सिरपों से बच्चों की तबीयत बिगड़ी मौत हुई उन कप सिरप पर बैन को कर दिया है।
भोपाल।मध्यप्रदेश में कप सिरप पीने से 16 बच्चों की मौत होने के बाद पूरे राज्य में हड़कप मच गया है।सीएम ने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही छिंदवाड़ा में बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों के जीवन से जुड़े मामलों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बता दें, इस घटना के बाद छिंदवाड़ा के औषधि निरीक्षक गौरव शर्मा, जबलपुर के निरीक्षक शरद कुमार जैन और उप संचालक शोभित कोस्टा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य का तबादला किया गया है।
कोल्ड्रिफ सिरप के सभी स्टॉक को जब्त करने और लोगों के घरों से यह दवा वापस लेने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं और शासकीय कर्मचारियों की मदद ली जाएगी। साथ ही अन्य दवाओं की गुणवत्ता की भी जांच होगी और चार साल से कम उम्र के बच्चों को कॉम्बिनेशन ड्रग देने पर रोक के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वाले डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री ने चिकित्सक संगठनों और केमिस्ट एसोसिएशनों से मिलकर जागरूकता फैलाने को कहा है।



