MP : प्रॉपर्टी डीलर के यहां 2 करोड़ की चोरी का खुलासा…
भोपाल।भोपाल से एक बहुत ही बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां फोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई 2 करोड़ रुपये की चोरी हुई थी जिसका खुलासा हो चुका है और इस वारदाद को अंजाम देने वाले आरोपी पकड़े गए हैं। बता दें इस चोरी के पीछे किसी बाहर वाले का नहीं बल्कि घर के ही सदस्य का हाथ था। जी हां, इस दो करोड़ की चोरी के पीछे प्रॉपर्टी डीलर आनंद की सगी भतीजी का हाथ बताया जा रहा है।
28-29 सितंबर की रात को यह घटना को अंजाम दिया गया। सूत्रों से पता चला है की आनंद पाराशर की भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी के साथ मिलकर यह घटना को अंजाम दिया। इस घटना की मास्टरमाइंड भतीजी डॉली को बताया जा रहा। फिलहाल पुलिस ने अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, इस वारदात में और लोग शामिल है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
कैसे और क्यों बनाया खुद के ही घर में चोरी का प्लान
पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपियों ने बताया की इस चोरी को करने के लिए जो भी प्लानिंग की गई थी। उसकी मास्टरमाइंड डॉली थी।बता दें, चोरी के दौरान डॉली पाराशर अपने परिवार के साथ ग्वालियर में रिंग सेरेमनी में थी। इस दौरान डॉली ने चोरी की करने की पूरी जानकारी अपने साथियों को फोन पर दी। चोरी कर आरोपी दूसरे शहर में बसने वाले थे। बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी और उसके साथ अजय शाक्य अभी फरार है.



