karva chauth 2025 : करवा चौथ पर लगाए ट्रेडिशनल मेहंदी डिज़ाइन…
करवा चौथ पर लगाएं ये मेहंदी डिज़ाइन,पिया भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे...
करवा चौथ पर हाथों में पिया के नाम की मेहंदी आपके सिंगार में चार चांद लगा देती है , पर अगर आप मेंहदी की डिजाइन को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि कौन सी मेंहदी डिज़ाइन आप करवा चौथ पर बनवाएं तो, हम आपको कुछ ट्रेडिशनल ट्रेंडिग मेहंदी डिज़ाइन बताने जा रहे हैं जो आपको एक अच्छी मेहंदी डिजाइन बनवाने में मदद कर सकती है।
फुल हैंड वेडिंग स्टाइल

अगर आपकी नई नई शादी हुई है तो, शादी के बाद अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो आपको फुल हैंड वेडिंग स्टाइल मेंहदी लगवानी चाहिए। दुल्हन-दूल्हा, सिंदूर भरना, करवा चौथ थाली, चाँद, छलनी वाली डिजाइन बनवा सकते हैं।
राजस्थानी स्टाइल मेहंदी

अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ नया हटके मेंहदी की डिजाइन बनवाना चाहते हो राजस्थानी स्टाइल मेहंदी लगवा सकते हो। इस मेंहदी में आप हाथी, मोर, डोलियां, मंदिर आदि की डिजाइन बनावा सकते हो यह आपको एक पारंपरिक और बहुत ही रिच लुक देगी।
फिंगर-टिप डिजाइन

यह बहुत ही आसानी से और जल्दी बनने वाली डिजाइन है. यह डिजाइन आज कल बहुत ही चलन में है। सिर्फ उंगलियों पर छोटी-छोटी बेलें, डॉट्स और मिनिमल डिज़ाइन जल्दी बन जाती है और यह मेंहदी डिजाइन बहुत ही मॉडर्न लुक देती है।
करवा चौथ स्पेशल मेंहदी

करवा चौथ स्पेशल मेंहदी में चंद्रमा, छलनी, थाली, पति-पत्नी की डिजाइन बनाई जाती है। इसमें पति का नाम या अक्षर मेहंदी में छुपा कर लगवाएं।



