Numerology : जानें मूलांक 5 के जातकों का स्वभाव,करियर,और लव लाइफ…
भोपाल।कल हमने बात की थी मूलांक 4 के बारे में और आज हम बात करेंगे, मूलांक 5 के बारे में, जिन लोगों की जन्मतिथि 5, 14,23, होती है उनका मूलांक 5 होता है ।इस मूलांक के जातकों के स्वभाव करियर और उनकी लव लाइफ कैसी होती है चलिए जानते हैं।
मूलांक 5 का स्वामी ग्रह
मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध होता है, जो बुद्धि, संवाद, व्यापार और परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है।
मूलांक 5 के जातकों स्वभाव
मूलांक 5 के जातक बहुत ही बुद्धिमान होते है।मिलनसार होते हैं और इसके सोचने समझने की क्षमता बहुत ही तेज होती है। ये बहुत ही बाते करने वाले होते हैं।एक जगह इन्हें रहना पसंद नहीं होता। यह बहुत ही क्रिएटिव होते हैं।रूटीन लाइफ इन्हें बहुत ही बोरिंग लगती है।अकेला रहना इनके लिए अच्छा नहीं लगता।
मूलांक 5 के जातकों का करियर
अगर मूलांक 5 के जातकों का करियर की बात करें तो, पत्रकारिता, लेखन, विज्ञापन सेल्स और मार्केटिंग पब्लिक रिलेशन (PR) टूरिज़्म और ट्रैवल इंडस्ट्री सोशल मीडिया / डिजिटल मार्केटिंग रेडियो जॉकी, एक्टिंग, मीडिया में ये लोग बहुत ही सफल होते है।
मूलांक 5 के जातकों की लव लाइफ
अगर हम मूलांक 5 के जातकों की लव लाइफ के बारे में बात करें तो इनकी लव लाइफ अच्छी रहती है यह लोग अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत ही ईमानदार रहते है। साथ ही इन्हें रिश्तों में बंदिशें पसंद नहीं होती। ज्यादा बंधन या पज़ेसिवनेस रिश्ते में खटास ला सकती है।ये बहुत रोमांटिक होते है।



