बिहार
पिता की पुण्यतिथि पर चिराग पासवान ने X पर लिखा…
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। NDA और महागठबंधन दोनों में सीटों के बंटवारें को लेकर अभी जद्दोजहत जारी है। NDA गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की तस्वीर अभी भी धुंधली है। JDU और BJP के बीच सीटों का फॉर्मूला कथित तौर पर लगभग तय है, लेकिन चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के साथ समझौता होना बाकी है, जिससे गठबंधन में अभी भी तनाव बना हुआ है।
आज अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए चिराग पासवान ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पापा हमेशा कहा करते थे जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।



