MP : छिंदवाड़ा कफ सिरप मामला, 5 मेडिकल पर मारा छापा…
छिंदवाड़ा। कफ सिरप की वजह से पूरे में हड़कप मच गया। श्रीशन कंपनी के कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इस गंभीर घटना के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सभी एसडीएम को मेडिकल स्टोर्स की जांच के निर्देश दिए हैं और निरीक्षण के लिए टीमें बनाई गई हैं।
इसी कड़ी में एसडीएम आर.एल. बागरी के मार्गदर्शन में पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार को शहर के अलग-अलग मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। इस टीम में नायब तहसीलदार पारूल चौधरी, औषधि निरीक्षक महिमा जैन, डॉ. गौरव जैन (जिला क्षय अधिकारी), आरआई ब्रजेश पटेल और पटवारी अभिनंदन जैन शामिल थे।
टीम ने सिविल वार्ड स्थित पसारी मेडिकल स्टोर्स, तीन गुल्ली क्षेत्र के बचपन मेडीकोज, राय चौराहा स्थित कोमल मेडिकोज और कचौरा क्षेत्र की विनय मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर से मिलान कर श्रीशन कंपनी की दवाओं की जांच की।
जिन दवाओं पर संदेह था, उन्हें अलग किया गया और मेडिकल स्टोर मालिकों को सुपुर्द कर जब्त किया गया। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसको लेकर कड़ी जांच कर रही है।



