बिहारी।भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है। और इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उनकी पत्नी के संग चल रहा झगड़ा है। उनका यह झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बता दें, पवन की पत्नी ने पवन पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। साथ ही, ज्योति ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की अक्षरा सिंह से अफेयर और चुनाव के लिए सिंदूर से उनकी मांग भरकर उनका यूज किया ।
साथ ही, ज्योति ने कहा की हम लगभग 2 साल से साथ में थे. वो मुझे दवा खिलाते थे मैं उनकी इस बात पर कई बार आपत्ति जताई. दोनों के बीच रिश्तों में दूरियों को लेकर भी उन्होंने कहा कि हमारे रिश्ते में दरार कैसे आई, मैं इस बात का जवाब चाहती हूं पवन जी से बात करने की कोशिश कर रही हूं। पवन जी मुझे भी बता दीजिए हमारी गलती कहा है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी बता चुकी हूं एक बार पवन जी के पास मैजेस आया था की ज्योति का इससे उससे संबंध है उस मैजेस की वजह से यह सब हुआ है पर पवन जी इस गलतफहमी को दूर करने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं।
वहीं पवन जी मीडिया में बच्चे के लिए रो रहे हैं. वो कह रहे है कि वो बच्चे के लिए तरस गए है जो इंसान बच्चों के लिए तरसता है वो गर्भपात की दवा नहीं खिलता। मैं पवन जी को बदनाम नहीं कर रही हूं मैं बस अपना पक्ष रख रही हुं



