MP Weather : मौसम विभाग ने डिंडोरी ,मंडला , बालाघाट मे जताई बारिश की संभावना…
मौसम विभाग की माने तो एमपी के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए, यलो अलर्ट जारी किया गया है...
भोपाल।एमपी से लगभग मानसून की बिदाई हो गई है लेकिन कुछ 2 से 3 जिले ऐसे भी है जहां बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं भोपाल सहित कई जिलों में मौसम बिल्कुल साफ रहा। पिछले 24 घंटो की बात करें तो, जबलपुर शहडोल संभाग के कई जगह पर बारिश दर्ज की गई।
यलो अलर्ट
यलो अलर्ट की बात करें तो मौसम विभाग ने एमपी के डिंडोरी ,मंडला , बालाघाट जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए । भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, बिजली चमकने की भी संभावना है।
अधिकतम तापमान
अगर पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान की बात करें तो, जबलपुर संभाग के जिलों 2.2⁰C तक काफी गिरा बाकी सभी संभागों के जिलों के तापमान में कोई ज्यादा खास परिवर्तन नहीं हुआ। वहीं इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों में तापमान 3.1⁰C – 4.8⁰C तक काफी कम रहा। भोपाल, संभागों के जिलों में 2.2⁰C -2.9⁰C तक कम रहा l
राजधानी भोपाल का मौसम
इन दिनों राजधानी भोपाल के मौसम की बात करे तो मौसम फिलहाल साफ है। कुछ दिनों से बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है। साथ ही आगे भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अभी कुछ भी पूर्वनुमान नहीं बताया है।



