Numerology :मूलांक 8 के जातकों का स्वभाव,करियर और लव लाइफ…
भोपाल।मूलांक 8 के जातकों की बात करें तो जिन लोगों की जन्म तिथि 8,17,26 होती है। यह लोग बहुत ही अनुशसित होते है इनका स्वामी ग्रह शनि होता है। चालिए जानते हैं 8 के जातकों का स्वभाव, करियर, और लव लाइफ के बारे में,
मूलांक 8 के जातकों का स्वभाव
मूलांक 8 के जातकों के स्वभाव की बता करें तो यह लोग गंभीर प्रवृति के होते है। यह गलत बात को बर्दाश्त नहीं करते। और न्यायप्रिय होते है। मेहनती धैर्येवान होते हैं। इमोशनल लेकिन बाहर से कठोर दिखाई देते है। इन लोगों के कम ही दोस्ते होते हैं यह लोग ज्यादा सोशल नहीं होते ।
मूलांक 8 के जातकों का करियर
मूलांक 8 के जातकों के करियर की बात करें तो यह लोग अपने करियर में धीरे-धीरे ग्रोथ करते हैं। यह लोग कानून, प्रशासन, मैनेजमेंट, टेक्निकल फिल्ड अकाउंटिंग रिसर्च में एक अच्छा करियर बनाते हैं।
मूलांक 8 के जातकों की लव लाइफ
लव लाइफ भावनाओं को छुपाते हैं। प्यार करते हैं तो गहराई से लेकिन जल्दी व्यक्त नहीं करते। समर्पण की भावना रखते है यह अपने रिश्ते में काफी वफादार होते हैं। यह बहुत ही गंभीर होते है जिस वजह से इनके रिश्ते में दरारें आ जाती हैं।
मूलांक 8 के जातकों का शुभ रंग, दिन
मूलांक 8 के जातकों का शुभ रंग
काला
नीला
ग्रे
मूलांक 8 के जातकों का शुभ दिन
शनिवार ,शुक्रवार ,बुधवार



