सैफ ने अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू और एक्स वाइफ अमृता की तारीफ करते कहा…
सैफ अली खान अभी हाल ही में काजोल और ट्विंकल के शो में 'टू मच' के दौरान करीना के नाम का टेटू और अपनी एक्स वाइफ अमृता को लेकर कहा…
मुबंई। बॉलीवुड में करीना और सैफ अली खान की जोड़ी बड़ी फेमस है। दोनों की उम्र में काफी अंतर होने के बाद भी,यह बहुत लवली कपल माने जाते हैं। सैफ और करीना की जोड़ी की हर जगह चर्चा होती है। बता दें, कहा जाता है कि जब करीना और सैफ में प्यार की शुरुआत हुई थी तो, उस समय उन्होंने करीना के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया था।
अब एक शो में सैफ ने इस टैटू को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा, सैफ ने शो के दौरान मज़ाकिया लहजे में कहा कि वो चाहते थे कि उनके कंधे पर एक टैटू बनवाए, पर क्या बनवाना है, यह उन्होंने नहीं सोचा था। इस बात को लेकर की कंधे पर क्या बनवाना वो करीना से बात कर रहे थे। साथ ही, उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुझे पता ही नहीं चला की मैंने अपने हाथ पर कब करीना के नाम का टैटू बनवा लिया। मैं असल में कुछ खास बनवाना चाहता था।
साथ ही इसी दौरान उन्होंने अपनी एक्स वाइफ अमिता की तारीफ करते हुए कहा की अमृता का उनकी जिंदगी में काफी बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन है। भले ही शादी लंबी चली नहीं लेकिन वो दोनों बच्चों के पिता बन कर बहुत अच्छा महसूस करते हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि अमृता मेरी लाइफ में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रही है,उन्होंने मुझे समझा साथ ही कहा वो बहुत अच्छी मां रही हैं।



