Numerology : जानें,मूलांक 9 के जताकों का स्वभाव,करियर और लव लाइफ…
भोपाल।मूलांक 9 की बात करें तो इनका ग्रह स्वामी मंगल होता है। इनके अंदर कई प्रकार के विशेष गुण पाए जाते हैं।जिन लोगों की जन्मतिथि 9,18,27 होती है उन लोगों का मूलांक 9 होता है।
मूलांक 9 के जताकों का स्वभाव
मूलांक 9 के जताकों के स्वाभाव की बात करें तो यह स्वभाव से ही निडर साहसी,ऊर्जावान और उत्साही होते हैं। दूसरों की मदद करने में सबसे आगे होते हैं। इन लोगों को झूठ और चालाकी पसंद नहीं होती है। यह एक बार जो भी ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। लेकिन इनका गुस्सैल स्वभाव इन्हें कई बार ले डूबता है।
मूलांक 9 के जताकों की लव लाइफ
मूलांक 9 के जाताकों की लव लाइफ के बारे में बात करें तो गहरा प्यार करते हैं, जब प्यार करते हैं तो सच्चे दिल से, पूरी वफादारी से निभाते हैं। यह बहुत ही साफ दिल के होते हैं जो दिल में होता है, वही जुबान पर होता है पार्टनर को प्रोटेक्ट करते हैंइनका स्वभाव डोमिनेंट लेकिन केयरिंग होता है पार्टनर को सुरक्षा का एहसास कराते हैं। शारीरिक आकर्षण दोनों में बहुत गहराई होती है।
मूलांक 9 के जातकों का करियर
मूलांक 9 के जातकों के करियर की बात करें तो, यह लोग अपने करियर में बहुत तरक्की करते हैं।
पुलिस,सेना, अनुशासन, बल, नेतृत्व की क्षमता इनके अंदर पाई जाती है। साथ ही ये लोग खेल फिटनेस में भी एक अच्छा करियर बनाते हैं। वहीं ये लोग मीडिया , एक्टिंग इंजीनियरिंग,मैकेनिकल, टेक्निकल फील्ड फोकस्ड और डायनामिक माइंड के कारण टेक्निकल फील्ड एक अच्छा करियर बनाते हैं।



