MP News : भोपाल में दिवाली तक नया ट्रैफिक प्लान जारी,बाजारों में इन वाहनों पर रोक…
भोपाल शहर में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, मार्केटों में दीवाली तक नई यातायात व्यवस्था जारी की गई है...
भोपाल।दिवाली का सीजन चल रहा है। बाजारों में लोगों की खरीददारी करने भीड़ लगी हुई है. ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था बहुत ही खराब हो जाती है। इसे ध्यान रखते हुए,भोपाल के मुख्य मार्केटों में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर कई बदलाव किए है। यह बदलाव दीवाली यानी 21 अक्तूबर तक किए गए हैं।चलिए जानते है क्या बदलाव किए गए है।
यातायात में बदलाव
दिवाली पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए। कई बदलाव किए गए हैं।जैसे जो शहर के मैन मार्केट हैं। न्यू मार्केट , जुमेराती ,चौक बाजार, दस नंबर मार्केट बैरागढ़ के बाजारों में यातायात व्यवस्था को ठीक रखने के लिए, इन मार्केटों में लोडिंग वाहन,ऑटो रिक्शा, चार पहिया वाहन को मार्केट में अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
पार्किंग की बात करें तो पार्किंग के लिए सरस्वती प्रकाशन , सदर मंजिल , सेंट्रल लाइब्रेरी जैसी जगहों को पार्किंग के लिए चुना गया है। एमपी नगर में मल्टीलेवल की पार्किंग की सुविधा रहेगी। वही बता दें की 10 नंबर मार्केट के रास्ते को वन-वे कर दिया है।



