MP : एनएचएआई का ब्रिज धंसा,भोपाल में टला बड़ा हदसा
एमपी के 90 डिग्री ब्रिज की चर्चा का सिलसिला अभी थमा ही नहीं था कि थाना सुखी सेविनयाँ के अंतर्गत बिलखिरिया की तरफ से आने वाले ग्राम कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से 100 मीटर के आगे भोपाल का एनएचएआई का ब्रिज धंस गया है...
भोपाल।एमपी की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जो सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और डिज़ाइन पर फिर से प्रश्न खड़े हो रहे हैं।मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के 90 डिग्री ब्रिज कमाल के बाद एन ए एच आई का अजूबा सामने आया है। बता दें, यह सब देश में भ्रष्टाचार किस चरम सीमा को दर्शाता है। केवल मप्र में लोक निर्माण विभाग के डिज़ाइन असमंजस नही बल्कि एन ए एच आई के डिज़ाइन भी फैल नजर आ रहे हैं।
आज भोपाल के गुप्ता बायपास पर एक बहुत ही बड़ा हादसा होते -होते बचा।यह बायपास भोपाल को इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला और सागर जैसे शहरों से जोड़ता है, वहां अभी दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाए गए। एक ब्रिज का हिस्सा अचानक जमीन में घुस गया. ब्रिज के धसने के कारण बहुत ही बड़ा हदसा होते -होते बचा। बताया जा रहा है हादसे के दौरान ब्रिज पर कोई भी वाहन नहीं था। इस लिए किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई।



