MP Weather : मानसून की बिदाई,भोपाल सहित कई जगहों पर सुबह,शाम सर्दी का एहसास…
एमपी में अचानक मौसम ने ली करवट,सुबह शाम होने लगा सर्दी का एहसास...
भोपाल।एमपी में मानसून की जहां तक बिदाई हो चुकी है।कई दिनों से भोपाल सहित कई संभागों में बारिश कोई भी संभावना नहीं दिखाई दे रही है। साथ ही मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर फिलहाल कोई भी पूर्वानुमान जारी नहीं किया है।साथ ही शाम और सुबह थोड़ा -थोड़ा ठंड़क का एहसास होने लगा है।वहीं अगर बात करें अधिकतम तापमान की तो,
अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटो अधिकतम तापमानों सभी संभागों के जिलों विशेष बदलाव नहीं हुआ। अगर इंदौर,ग्वालियर की बात करें तो , चंबल, शहडोल संभागों के कई जिलों में अधिकतम तापमान 3.1⁰C – 3.6⁰C तक काफी कम रहा।वहीं भोपाल, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों की बात करें तो 2.7⁰C – 3.0⁰C तक कम रहा l न्यूनतम तापमानों की बात करें तो, सभी संभागों के जिलों विशेष बदलाव नहीं हुआ है। भोपाल, इंदौर संभाग जिलों में समान्य से न्यूनतम तापमान 3.5⁰C – 3.7⁰C तक काफी कम रहा।

भोपाल का मौसम
भोपाल के मौसम की बात करें तो, कई दिनों से भोपाल का मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है। कई भी बारिश नहीं हुई है। आगें भी फिलहाल मौसम विभाग की ओर बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही हैं। साथ ही हल्का -हल्का ठंड का एहसास होने लगा है।



