ब्रॉडकॉम से चैट जीपीटी मेकर OpenAI ने की बड़ी पार्टनरशिप की घोषणा…
बड़ी कंपनी ब्रॉडकॉम से Chat GPT Maker ने पार्टनरशिप की घोषणा की हैं कंपनी अब अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिपसेट बनाने की दिशा में कार्य कर रही है...
अमेरिका। चैटजीपीटी बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ओपनएआई ने सोमवार को एक अहम घोषणा की है। कंपनी अब अपने खुद के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिपसेट बनाने की तैयारी में है। ये खास चिप्स ओपनएआई के अपने कंप्यूटर और पीसी में इस्तेमाल किए जाएंगे। इसके लिए ओपनएआई ने ब्रॉडकॉम नाम की जानी-मानी चिप निर्माता कंपनी के साथ साझेदारी की है।
ओपनएआई ने बताया कि वह ब्रॉडकॉम के साथ मिलकर इन AI चिप्स का डिजाइन तैयार करेगी। भविष्य में कंपनी इन्हें अपने खास कंप्यूटर प्रोसेसर के तौर पर इस्तेमाल करेगी। यह कदम कंपनी के लिए एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि हो सकती है, जिससे वह अपनी AI सेवाओं को और बेहतर बना सकेगी।
यह साझेदारी ओपनएआई की उन कई बड़ी योजनाओं में से एक है, जो उसने हाल ही में की हैं। ओपनएआई का उद्देश्य जेनरेटिव AI के क्षेत्र में अपनी पकड़ को और मजबूत करना है। बता दें कि कंपनी ने साल 2022 में चैटजीपीटी को लॉन्च किया था और तभी से वह AI तकनीक में अग्रणी बनने की दिशा में लगातार काम कर रही है। खुद की चिप्स बनाकर कंपनी NVIDIA जैसी बाहरी कंपनियों पर निर्भरता कम करना चाहती है।



