मेडागास्कर में भी नेपाल जैसे तख्तापलट, GEN-Z का विरोध प्रदर्शन,राष्ट्रपति ने छोड़ा देश…
नई दिल्ली।जेन-जी वो जनरेशन है जिसे लेकर सबके अपने-अपने विचार हैं। यह वह जनरेशन है जो हमेशा सुर्खियां में बनी रहती है। नेपाल के जेन जी प्रर्दशन को अभी आप भूले ही नहीं पाए होंगे की,अब जेन – जी ने मेडागास्कर में भी नेपाल जैसे ही तख्तापलट कर दिया है। जी हां मेडागास्कर में सरकार के खिलाफ जेन-जी ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। इस विरोध प्रदर्शन ने पूरे में तूफान सा मचा दिया है।
विपक्षी नेता और कई वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति एंड्री राजोएलीना देश को छोड़कर भाग गए हैं. बता दें, मेडागास्कर की सेना ने जैसे ही कई इकाइयों ने सरकार के आदेश मानने से साफ मना कर दिया है। यह सब देखते हुए राष्ट्रपति ने राजधानी छोड़ दी है।
राष्ट्रपति का लाइव संबोधन
देश छोड़ने के बाद राष्ट्रपति ने एक लाइव संबोधन में कहा, की वह एक सुरक्षित स्थान पर हैं क्योंकि उनके खिलाफ तख्तापलट और जानलेवा हमले की साजिश की गई है।
विरोध प्रदर्शन का कारण
मेडागास्कर में यह प्रदर्शन पानी और बिजली की कमी होने के बाद से 25 सितंबर से शुरू हुआ। यह विरोध प्रदर्शन इस कदर तेज हुआ की एक विशाल आंदोलन के रुप में तेजी से फैल गया ।जिसके बाद यह आंदोलन इतना भंयकर हो गया की राष्ट्रपति को देश छोड़ना पड़ा।



