MP : हरदा में अपने ही नगर पंचायत अध्यक्ष को हटाने BJP पार्षद ने किया अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस भी साथ में…
भोपाल।हरदा जिले में बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद एक साथ हो गए हैं।बीजेपी के पार्षद अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। बताया जा रहा है कि बीजेपी के पार्षद हरदा के कांग्रेस विधायक आरके दोगने के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंचे।वहीं, इस मामले पर बीजेपी पार्षदों ने कहा है की ऐसा नहीं है बल्कि यह एक इत्तफाक है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आरके ने यह साथ में आने का दावा किया।
हरदा जिले की सिराली नगर परिषद में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। परिषद अध्यक्ष अनीता अग्रवाल की काम करने के तरीके से नाराज होकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद एक साथ आए हैं।करीब 15 पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
पार्षदों ने अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कार्यप्रणाली से न खुश होकर असंतोष जताया। कांग्रेस विधायक डॉ. आर.के. दोगने ने जानकारी दी कि परिषद के 10 भाजपा और 3 कांग्रेस पार्षदों ने मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।
विधायक दोगने खुद पार्षदों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां कलेक्टर ने अपर कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार को पार्षदों के दस्तावेज और इस्तीफे की वैधता की जांच के निर्देश दिए हैं। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।



