UP News : बांके बिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की मौत से मचा हड़कप,जानें वजह…
मथुरा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई है। इसके पीछे की वजह मंदिर में अधिक भीड़ होना बताया जा रहा है...
मथुरा।वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की अचानक मौत ने पूरे में हड़कप मचा दिया है। बताया जा रहा है की श्रद्धालु की उम्र 56 साल बताई जा रही है। और उनका नाम कृपाल सिंह बताया जा रहा है. वो मेरठ से वृंदावन दर्शन के लिए आए थे इसी दौरान जैसे ही वो 4 नं. गेट पर पहुंचे उसी समय अचानक से वो जमीन पर गिर पड़े वहां मौजूद सेवादारों ने उन्हें उठाकर तुरंत अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।यह सब घटना वहां लगें CCTV में कैद हो गई है। साथ
मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक को सांस की परेशानी थी। और मंदिर में भीड़ होने के कारण जब मृतक को घबराहट होने लगी जब मृतक दर्शन कर के लौट रहा था तो उसी दम घुटने से मृतक की मौत हो गई।
इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्र्लोक कुमार ने कहा, कि मृतक 4 नंबर गेट पर बेहोश हो गए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।साथ ही उन्होंने बताया सभी सीसीटीवी देखे गए है यह घटना ज्यादा भीड़-भाड होने के कारण हुई है।



