Weather News:अगले दो दिनों में तेज गर्मी का अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बदला मौसम ,मौसम विभाग ने जारी की अलग—अलग राज्यों में चेतावनी

Weather News : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित देश के अलग—अलग राज्यों में तेज गर्मी के बाद मौसम बदलने लगा है। आज राज्य के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ इलाकों में आज बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। चंबा, कुल्लू, मंडी समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पंजाब में भी बारिश का यलो अलर्ट है।
इधर, मध्य प्रदेश के रतलाम में मंगलवार को पहली बार पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, धार-शिवपुरी में पारा 39 डिग्री के पार रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट है। पारा एक से दो डिग्री तक लुढ़क सकता है। मंगलवार को रतलाम में पहली बार पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, धार-शिवपुरी में पारा 39 डिग्री के पार रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी तेज धूप खिली रही।
