December 23, 2024

Girls Hostel Indor :गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में छात्राओं ने फोड़े पटाखे, अब सता रही भविष्य खराब होने की चिंता

Girls Hostel Indor :गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में छात्राओं ने फोड़े पटाखे, अब सता रही भविष्य खराब होने की चिंता

मध्यप्रदेश के इंदौर से शुक्रवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के हॉस्टल में पटाखे फोड़ने की घटना सामने आई है। जिसमें अनुशासन समिति ने दो मामलों में सुनवाई की है। अनुशासन समिति छात्राओं से हॉस्टल में पटाखे फोड़ने,बंद वाटर कूलर और गंदे पानी का वीडियो वायरल करने के संबंध में पूछताछ की है। पूछताछ के मुताबिक इसमें कुछ छात्राओं की गलती पाई गई है। इसके बाद छात्राओं पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है। हालांकि अनुशासन समिति ने छात्राओं के भविष्य ध्यान में रखते हुए सभी 21 छात्राओं से लिखित में माफीनामा देने को कहा है। इसके बाद ही छात्राओं को हॉस्टल में प्रवेश दिया जाएगा।

Girls Hostel Indor :एक छात्रा का सही नहीं था बर्ताव उस पर नहीं लिया कोई फैसला

अनुशासन समिति ने एक छात्रा का बर्ताव सही न होने की वजह से उस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इस संबंध में कुलगुरु डॉ. रेणु जैन से बातचीत करने के बाद ही समिति अपनी रिपोर्ट देगी। सीवी रमन गर्ल्स हॉस्टल व पंडित रमाबाई गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं से जुड़ी और भी कई शिकायतें मिली थी।

यह पूरा मामला चीफ वार्डन डॉ. जीएल प्रजापति ने अनुशासन समिति के समक्ष रखा। छात्राओं ने हॉस्टल की छत पर पटाखे फोड़े। बंद वाटर कूलर और गंदे पानी का वीडियो बनाकर छात्र संगठन को दिया। यह समस्या वार्डन को नहीं बताई।

Girls Hostel Indor :अनुशासन समिति ने एक-एक छात्रा से की बात

जानकारी के मुताबिक सभी 21 छात्राएं दो अलग-अलग हॉस्टलों सीवी रमन गर्ल्स हॉस्टल व पंडित रमाबाई गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं। वहीं दोनों हॉस्टल की 21 छात्राओं को समिति ने बुलाया। सदस्यों ने एक-एक छात्रा से बात की। तब पता चला कि छात्राओं ने दीवाली और नए साल पर पटाखे फोड़े थे। वहीं एक हॉस्टल के बाथरूम में भी पटाखे फोड़ने की बात पता चली।

Girls Hostel Indor :एक छात्रा की बर्ताव सामान्य नहीं

छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ. एलके त्रिपाठी और चीफ वाडर्न डा. जीएल प्रजापति ने बताया कि 21 छात्राओं पर अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई की गई। छात्राओं ने माफी मांगी है, इसके चलते उन्हें हॉस्टल से बाहर नहीं किया जा रहा। उन्हें आगे के लिए चेतावनी दी गई है। वहीं उन्हेंने बताया कि एक छात्रा का बर्ताव सामान्य नहीं है। एक छात्रा के व्यवहार से अन्य छात्राओं को तकलीफ हो रही है। उसके संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत