Best teas for rainy: चाय, भारत के लोगों के लिए महज़ एक पेय पदार्थ नहीं है, बल्कि चाय उनके लिए सुकून की वो प्याली है जिसमें उनकी आत्मा बसती है। भारत के हर घर में एक ना एक तो आपको चाय लवर मिल ही जाएगा। जिसे बात-बात पर चाय की याद आती है, अगर गर्मी है तो चाय, ठंड है तो चाय, बारिश है तो चाय, सिर दर्द है तो चाय, मन अच्छा है तो चाय, पर लिमिट से ज्यादा चाय हमारे शरीर के लिए बहुत ही नुकसान करती है। लेकिन हम आपको पांच ऐसी चाय के बारें में बाताने जा रहें है जो बारिश के मौसम में आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। जो आपको इस मौसम में तरोताजा रखने के साथ ही सर्दी , जुकाम फैलाने वाले बैक्टेरिया से बचा कर रखेगी। Best teas for rainy
तुलसी की चाय तुलसी का पौधा तो हर घर में होता है, साथ ही तुलसी की पत्ती जड़ी बूटी का काम करती है, इससें कई प्रकार के रोग दूर होते है । सर्दी ,जुकाम सिर दर्द के लिए तुलसी की चाय बहुत ही फायदेमंद होती है। इसे पीते ही सिर दर्द चुटकी में गायब हो जाता है। बारिश के मौसम में ये हमें होने वाले इंफ्कशन से बचाती है। Best teas for rainy
अदरक की चाय अदरक वाली चाय बारिश के मौसम में बहुती ही लाभदायक होती है। साथ ही आपको ये तो पता होगा ही कि अदरक वाली चाय ज्यादादर घरों में बारिश और ठंड के मौसम में रोज बनती है। जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है, जिससें हमें रोगों से लड़नें में मदद मिलती है। अदरक वाली चाय सर्दी में गले को रहत देती है, गला साफ करती है और बारिश में होने वाले पेट के रोगों को भी दूर करती है।
कैमोमाइल चाय कैमोमाइस चाय सेहत के लिए गुणकारी मानी जाती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियलएंटी का गुण पाया जाता है जो विशेषकर बारिश के मौसम में हमारे लिए काफी लाभदायक होती है बारिश में होने वालो रोगों से हमारी रक्षा करती है। Best teas for rainy
गुलाब की चाय गुलाब की चाय में में औषधीय गुण के साथ ही ऐंटिबैक्टीरीयल पॉपर्टीज पाई जाती है। ये हमारे लंग्स रेस्पिरेटी सिस्टम को साफ रखता है, कफ जमा नही होने देता जिस कारण सांस लेने में कोई परेशानी नही होती है। Best teas for rainy
अजवाइन की चाय अजवाइन की चाय पीने के वैसे तो बहुत से फायदें है । लेकिन कुछ खास फायद जो हम आपको आज बताना चाहते है। जैसे- अजवाइन की चाय पीने से पाचन अच्छा रहता है साथ ही मोटपा कम करती है। तनाव और सिर दर्द से राहत देती है पर सबसे खास और महत्वपूर्ण फायदा बारिश में होने वाले रोगों से जैसे सर्दी जुकाम से छुटकारा देता है। इस चाय को रात के समय पीना चहिए। Best teas for rainy