संसद में गूंजा जिले का वैसा टपरियन गांव
Tikamgarh News : जिले की बल्देवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम वैसा टपरियन निवासी भुवन बाई ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी वर्ष 2008 में हमारे घर आये थे और लुभावने सपने दिखाकर हमारा खाना भी खा गए लेकिन फिर कोई सुध तक नही ली और न ही कोई लाभ दिलवाया। जबकि वर्ष 2008 से 2014 तक लगातार 06 वर्ष तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही। लेकिन 6 वर्ष के लंबे अंतराल में भी ग्रामीण भुवन वाई को कोई फायदा नही पहुंचा। लेकिन 2014 के बाद केंद्र में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तब भुवन वाई सहित संपूर्ण क्षेत्रवासियों को आवास योजना से मकान, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना, लाडली बहना, खेत तालाब सहित कई योजनाओं का लाभ दिया गया। Tikamgarh News
ग्राम वैसा टपरियन की भुवन वाई का मामला देश की संसद में तब गुंजा जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसद में दिए बयान पर खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने राहुल गांधी के बयान की धज्जियाँ उड़ाते हुए भुवन वाई का उदाहरण दिया।T ikamgarh News
इसी दरमियान टीकमगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना आज 30 जुलाई को वैसा टपरियन गाँव पहुंचे जहाँ उन्होंने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी सिर्फ झूठ का पुलिंदा सामने रखते हैं। जिसका कोई आधार ही नही होता। राहुल गांधी के झूठ का साक्षात प्रमाण वैसा टपरियन गांव की भुवन बाई हैं जिन्हें राहुल गांधी ने वर्ष 2008 में झूठे आश्वासन दिए थे और खाना खाकर सिर्फ दिखावा किया था।
-राजेश मिश्रा, टीकमगढ़