November 22, 2024

Bhopal News: आदेश के बाद भी जुलाई में महंगाई भत्ते के एरियर से वंचित हुए 7.50 लाख कर्मचारी

karmchari sangh

14 मार्च 2024 को आदेश जारी आदेश में जुलाई में प्रथम किस्त भुगतान के दिए गए थे आदेश

Bhopal News: प्रदेश बारिश से तरबतर हो रहा है लेकिन मध्य प्रदेश के 7:50 लाख कर्मचारियों को आर्थिक सूखे का सामना करना पड़ रहा है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 14 मार्च 2024 को 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक 8 महीने के बड़े हुए महंगाई भत्ते के एरियर की प्रथम किस्त जो जुलाई माह में भुगतान होना था उसका भुगतान कोषालय की साइड न खुलने के वजह से कर्मचारियों को नहीं हो पाया है यह एक गंभीर लापरवाही है इसकी जांच होना चाहिए जो पैसा कर्मचारियों को जिस महीने में भुगतान होना चाहिए उस महीने में भुगतान न होना बड़े दुख का विषय है। Bhopal News

पहले भी कई मौके पर ऐसा हुआ है और इस बार भी ऐसे ही हुआ 8 महीने के एरियर को तीन किस्तों में कर्मचारियों को भुगतान किया जाना था यह राशि कर्मचारियों के खाते में आना थी लेकिन आज जुलाई महीने के अंतिम कार्य दिवस तक कर्मचारियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि नहीं आई उक्त भुगतान को लेकर आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा 23 जुलाई 2024 को आदेश जारी कर 14 मार्च 2024 के आदेश का पालन करने आई एफ एम आई एस में टीसीएस के दो सिस्टम मैनेजर राहुल बामने एवं आरती चौरसिया को अधिकृत किया गया था इसके बाद भी कर्मचारियों को जुलाई में जो पैसा एरियर के रूप में मिलना था उसका भुगतान नहीं हुआ। Bhopal News

Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया ट्रंप की जीत का भारत पर क्या होगा असर?