December 23, 2024

MP Bhopal News : मदरसों को लेकर डॉ मोहन सरकार का बड़ा फैसला

MP Bhopal News

MP Bhopal News : मदरसों को लेकर डॉ. मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार गैर मुस्लिम बच्चों को मज़हबी तालीम देना गैर कानूनी माना जाएगा। किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि के लिए अभिभावक की लिखित मंजूरी अनिवार्य मानी जाएगी। शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में संविधान की धारा 28 (3) का हवाला दिया है।

बताया जा रहा है कि ऐसे मामलों की शिकायत सरकार को लगातार मिल रही थी। मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दिए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जिसके बाद ऐसे प्रकरणों को लेकर बाल आयोग ने भी चिंता जताई थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने भौतिक सत्यापन के लिए भी निर्देश दिए हैं। MP Bhopal News

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत