December 24, 2024

SHe-Box : शी-बॉक्स पोर्टल का नया संस्करण लांच

SHe-Box

केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने किया लोकार्पण

SHe-Box : केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने गुरूवार को महिला-बाल विकास विभाग की नये रूप से तैयार वेबसाइट और शी-बॉक्स पोर्टल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सभी राज्यों के महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे। महिला विकास विभाग की नई वेबसाइट https://www.wcd.gov.in/ में उपलब्ध समस्त फीचर्स बहुत ही सुविधाजनक है। आमजनों की सुविधा के लिये इसमें चेटबॉट भी दिया गया है। इसमें मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य आदि की लिंक भी दी गई है।SHe-Box

जहां से इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह पहल महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें एक सुरक्षित कार्यस्थल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।SHe-Box

शी-बॉक्स पोर्टल (SHe-Box) पर कर सकते है यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज

केन्द्र और राज्य के संगठित या असंगठित निजी या सार्वजनिक क्षेत्र में काम कर रही महिला कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न की शिकायत को दर्ज करने के लिये शी-बॉक्स पोर्टल बनाई गई है। कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न का सामना करने वाली कोई भी महिला इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकती है। पोर्टल के माध्यम से दर्ज की गई शिकायतें पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है।SHe-Box

एक बार शिकायत शी-बॉक्स में दर्ज होने के बाद इसे सीधे कार्यवाही करने के अधिकार क्षेत्र वाले संबंधित प्राधिकारी को भेजा जायेगा। संस्थाओं के आंतरिक समितियों के अधिकारियों के द्वारा इन शिकायतों की निगरानी की जायेगी। यह पोर्टल न केवल सरकारी कर्मचारियों के लिये बल्कि निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के लिये भी खुला है।SHe-Box

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत