October 18, 2024

Chinese Garlic : चाइनीज लहसून की मची लूट, जमीन से उखाड़कर बटोर ले गए लोग

Chinese Garlic

Chinese Garlic : चाइनीज लहसून की मची लूट, जमीन से उखाड़कर बटोर ले गए लोग, उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर कूड़े से चाइनीज लहसुन (chinese garlic) की लूट मच गई।दरअसल, कस्टम विभाग ने हाल ही में 1400 क्विंटल चाइनीज लहसुन को नष्ट कर दिया था। यह लहसुन नेपाल से तस्करी करके भारत में लाया गया था। जब इसकी जांच की गई तो ये स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक पाया गया था। ये लहसुन नेचुरल प्रोसेस से पैदा नहीं होता, इसे आर्टिफिशियल तरीके से ग्रो कराया जाता है। इस लहसुन में खतरनाक फंगस पाए गए थे।Chinese Garlic

लैब टेस्ट में फेल होने के बाद इस लहसुन को मिट्टी में दबाकर डिस्ट्रॉय किया गया, लेकिन अधिकारियों के जाने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मिट्टी खोदकर चाइनीज लहसुन निकालना शुरू कर दिया। कस्टम विभाग के अधिकारी जब लहसुन नष्ट कर वापस लौटे तो स्थानीय लोगों के बीच मिट्टी से लहसुन निकालने की होड़ मच गई। इस लूट में जिसे जितना हाथ आया उतना ही बटोर कर चलते बने दिखे।Chinese Garlic

भारत और कनाडा के बीच तनाव से किस की बड़ी ,चिंता जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव