October 18, 2024

Shaurya Sankalp Yojana:आदिवासी युवाओं को सेना पुलिस में भर्ती के लिए मध्यप्रदेेश सरकार की नई योजना

Shaurya Sankalp Yojana

Shaurya Sankalp Yojana : मध्य प्रदेश में रहने वाले आदिवासी युवाओं को बेहद ही खुशखबर है. MP सरकार ने राज्य के आदिवासी युवाओं को आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, और अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती होने के लिए विशेष प्रशिक्षण देने के लिए एक शौर्य संकल्प योजना शुरू की है।Shaurya Sankalp Yojana
योजना के उदेश्य
इस योजना का मुख्य उदेश्य एमपी के हर जिले में 50 आदिवासी युवाओं को मिलिट्री और अन्य सुरक्षा बलों की तैयारी करा ,उन्हें रोजगार के नए अवसर देना है। आत्मनिर्भर बनाना है।
क्या होगी पात्रता
आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए होने के साथ- साथ जनजाति वर्ग का होना चाहिए
आवेदन के परिवारजन स्वयं की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय का कोई बंधन नहीं होगा ।
आवेदक इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार ही ले सकता है।Shaurya Sankalp Yojana
क्या रहेगा ट्रेंनिग शे़ड्यूल

ट्रेंनिग शे़ड्यूल में फिजिकल ट्रेंनिंग सुबह 6 ,7 बजे तक होगी।साथ ही लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण सुबह 9:30 से 12:30 तक रहेगा वही दोपहर की लिखित परीक्षा 2:30 ,4:30 तक होगी और शाम को फिजिकल ट्रेनिंग 5 से 6 तक दी जाएगी।Shaurya Sankalp Yojana

भारत और कनाडा के बीच तनाव से किस की बड़ी ,चिंता जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव