Gaza : मिडिल ईस्ट में तनाव इस समय चरम पर है. इजरायल और हमास के बीच इस जंग को लेकर अमेरिका की बाइडेन सरकार ने इजरायल को चेतावनी दी है. अमेरिकी सरकार ने इजरायल को 30 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अमेरिका का कहना है कि इजरायल को 30 दिनों के भीतर गाजा में मानवीय मदद बढ़ानी होगी, ऐसा नहीं करने पर इजरायल के लिए अमेरिकी हथियारों की फंडिंग रोकी जा सकती है.Gaza
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजरायली समकक्षों को लिखी चिट्ठी में चेताते हुए कहा है कि “ये बदलाव किसी भी कीमत पर होने चाहिए.” चिट्ठी में मानवीय मदद बढ़ाने और हथियार मुहैया कराने की अमेरिकी नीति का हवाला दिया गया है. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ब्लिंकन और ऑस्टिन ने अपने इजरायल समकक्षों को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने गाजा में लगातार कम हो रही मानवीय मदद का हवाला दिया है. ब्लिंकन ने इसी तरह का एक पत्र अप्रैल में भी इजरायल को भेजा था.Gaza