November 22, 2024

Ayodhya Deepotsav : अयोध्या से दूर बैठे रामलला के भक्तों को भी अयोध्या दीपोत्सव में शामिल होने का मौका

Ayodhya Deepotsav

अयोध्या में दीपोत्सव पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

Ayodhya Deepotsav : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर के लोकार्पण के बाद होने वाले पहले दीपोत्सव पर एक तरफ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं, अयोध्या से दूर बैठे रामलला के भक्तों को भी इस दीपोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा.

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ‘एक दीया प्रभु श्रीराम के नाम’ योजना तैयार की है, जिसके जरिए घर बैठे श्रद्धालु भी दीपोत्सव में दीया जला सकेंगे. लोग दीये की बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन दान कर सकेंगे, उसके बाद प्रसाद उनके घर भेजा जाएगा.Ayodhya Deepotsav

Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया