PM Modi in Gunaya : प्रधानमंत्री ने गुनाया में अपने भाषण के दौरान कहा , की भारत कभी भी विस्तारवाद मानसिकता के साथ आगे नहीं बढ़ा,दूसरों के संसाधन को हड़पने से दूर रहा है भारत विश्वास और पारदर्शिता के सिद्धांतों से प्रेरित रहा है ।भारत ने संकट का सामना करने वाले किसी भी देश की मदद करने हमेशा ईमानदारी से प्रयास किया है । उन्होंने कहा ,कि यह विश्व बंधु या दुनिया के मित्र के रुप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोकतंत्र और मानवता पहले के दर्शन से निर्देशित रहा है।
आपको बता दे ,जॉर्जटाउन में गुयाना की संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी ने दुनिया की जटिल चुनौतियों से निपटने के लिए लोकतंत्र और मानवता पहले के मंत्र के साथ आगे बढ़ने का अनुरोध किया । पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि इसका अर्थ सबको साथ लेकर चलना और ऐसे निर्णय लेना जो मानवता के लिए भलाई करें।PM Modi in Gunaya