Sambhal News : संभल जामा मस्जिद इस दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दे यह हिंदू लोगों ने उनके हरिहर मंदिर होने का दावा किया है । हिन्दुओं का कहना है।कि पहले यहां हिन्दू मंदिर हरिहर था लेकिन मुगल काल में मुगल शासकों ने इस मंदिर को तोड़ कर मस्जिद बना दी। जब मस्जिद के सर्वे के समय यह पर भयंक हिंसा देखने को मिली ।
बता दे, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कोर्ट को बताया कि उनकी टीम को अतीत में जामा मस्जिद प्रबंधन समिति की ओर से मस्जिद का निरीक्षण करने से रोका गया और डीएम की इजाजत लाने को कहा गया था। इस दौरान टीम को काफी अवरोधों का सामना करना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट में ASI ने रिटेन स्टेटमेंट जारी करके मस्जिद में हुए बदलाव, छेड़खानी को डिटेल में बताया है।sambhal News
ASI Sambhal Jama Masjid